आप पार्टी का किसान विरोधी बिल और भारत बंद समर्थन में आंदोलन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 08, 2020
351


By: मो.हारुन

जौनपुर आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव जी के नेतृत्व में किसान विरोधी बिल और भारत बंद समर्थन में आंदोलन किया गया। 

 जौनपुर जिला आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव जी के ने कहा इस काले कानून से किसानों को पूरी तरह से सरकार अमीरों के हाथों में बेचना चाहती है जिससे अमीर किसानों को बधुआ मजदूर बनाकर  पूरी तरह से शोषण कर सके। किसानों ही द्वारा पैदा की गई अनाज और सब्जियों को  किसानों से  कम मूल्य पर खरीद  कर, सरकार के इस काले कानून की विरोध किया जिलाप्रभारी डॉ,अनुराग मिश्रा जी ने कहा किसान किसी का गुलाम नहीं है वो सबका बागवान है अन्नदाता है उसी अन्नदाता को सरकार अपने षड़यंत्र रुपी कानून को जबरदस्ती थोपना चाहती है जिला अध्यक्ष श्री राजेश अस्थाना जी ने  कहा अन्नदाता हमारे देश का भाग्य विधाता है जब तक अन्नदाता है तब तक यह देश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा और सरकार देश के ही अन्नदाता को भूख से मारना चाहती है उसे बधुआ मजदूर की तरह कार्य कराना चाहती है सरकार की मनोदशा एकदम स्पष्ट है कि वह किसानों को अदानी अंबानी को बेच देना चाहती है। 

इस कार्यक्रम में जिला महासचिव आलोक राजभर,पंचायत चुनाव प्रभारी सोम कुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर मौर्य, संगठन अध्यक्ष रिजवान अहमद, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद गालिब शेख ,किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष रघुवंश यादव, यूथ विंग अध्यक्ष सुमंत यादव, मोहम्मद जैदी,,आदि  साथी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?