भारत बंद आन्दोलन की तैयारी को लेकर जखनियां कार्यालय पर बैठक सम्पन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 08, 2020
288

By: खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : भाकपा (माले) जखनियां तहसील कमेटी की बैठक जखनियां कार्यालय पर हुई बैठक में २६/२७ दिसम्बर को जखनियां में आयोजित पार्टी जिला सम्मेलन की तैयारी, ८ नवम्बर भारत बंद आन्दोलन के समर्थन में गाजीपुर मुख्यालय पर बड़ी संख्या में शामिल होने की तैयारी पर बातचीत हुई ।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी काला कानून, किसानों के गुलामी के दस्तावेज पर दस्तखत है इस से खेती किसानी कारपोरेट घरानों के हवाले हो जायेगी ।खेती में कारपोरेट परस्त नीतियों को कत्त ई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । भदौरा बाजार में शान्तपूर्ण तरीके से ८ दिसम्बर भारत बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव रामप्रवेश कुशवाहा समेत भरथ पासी,राहुल,प्रदुम्न,शिव , शक्तिमान की गिरफ्तारी के खिलाफ तिखि प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दमन और गिरफ्तारी के रास्ते से किसानो की लड़ाई नही रूकेगी। सरकार पुलिस के बल पर गुंडागर्दी बंद करे गिरफ्तार नेताओं को रिहा करे किसानों के सवालों को हल करने का रास्ता ले भाकपा (माले) भारत बंद किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन करती है

जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने कहा कि सरकार एम एस पी पर खरीद की गारंटी करें बिजली बिल २०२० वापस ले पशु मेला को चालू करें आवारा पशु सरकार की गलत मानसिकता से बढ़ रहें हैं इनकी सरकार तत्काल प्रभाव से व्यस्था नही करतीं हैं तो लड़ाई तेज होगी भारत बंद को सफल बनाने की अपील की बैठक को उजागीर राम,मिलन कुमार, रणधीर सिंह, निर्मला, रीता देवी, लालबहादुर, रामबृक्ष मौर्या ने सम्बोधित कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?