बक्शा के दिव्यांग स्कूल में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस

By: Riyazul
Dec 06, 2020
248

जौनपुर : हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों हेतु  शैक्षिक सांस्कृतिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम को शुभारम्भ करने के पहले माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन  कर प्रारम्भ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सजल सिंह बक्शा विशिस्ट अतिथि राजेश राय बक्शा ,संतोष अग्रहरी मंडल अध्यक्ष लायंस क्लब, अध्यक्षता पूर्व एनपीआरसी श्रीनारायण उपाध्याय ने किया संस्था के प्रबन्धक विनोद कुमार माली सचिव प्रमोद कुमार माली ,द्वारा  अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया बारी बारी से अतिथियों ने इन बच्चों के लिए अपने अपने विचार रखें इसके पश्चात दिव्यांग बच्चों का खेल कूद प्रारम्भ हुआ जिसमें केला दौड़ में अंकित प्रथम, सत्यम द्वितीय, विनय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया   जलेबी दौड़ में बृजेश गुप्ता प्रथम, आशीष पाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बम में दम  करन कुमार प्रथम, मयंक द्वितीय, कुलदीप तृतीय, गुब्बारा फोड़ने में गोलू प्रथम, अली द्वितीय ,रुद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ५० मीटर दौड़ अंकित प्रथम, सत्यम द्वितीय, काजल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

बारी बारी बारी से अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गया लायंस क्लब के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना मौर्या द्वारा दिव्यांग बच्चों को जूता वितरित किया गया इस मौके पर गीता मिश्रा प्रभाकर उपाध्याय प्रधानाध्यापक इन्द्रकला सिंह, राकेश सिंह ,राधेश्याम मौर्या,आर एच खान, रामावतार माली जितेंद्र मौर्या संदीप सैनी,प्रमोद दुबे मनोज माली नितिन सैनी, अर्चना गुप्ता उषा देवी निर्मला ,आँचल मिश्रा,शिवपूजन माली आदि लोग उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?