हम ना खाएंगे, ना खाने देंगे तो फिर कौन खा रहा है ?

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 06, 2020
393


 गाजीपुर : अब यह सवाल पूरे भारतवर्ष का बन गया है । हमारे प्रधानमंत्री और आदरणीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अक्सर अपने भाषणों में कहा करते हैंl हम ना खाएंगे ना खाने देंगेl जनता पूछ रही है कौन खा रहा है ? उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ? अधिकारी और कर्मचारी वही तो है जो पहले थे । आज भी हैं !पहले बिना गाड़ी के थे । अब गाड़ी पर आते हैं! पहले बिना घर के थे । अब सभी का कई कई मकान बन गया !

जनपद गाजीपुर अंतर्गत तहसील विकासखंड मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम सभा सुरतापुर खास में शासन की विशेष कृपा कर पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है। पूरे मोहम्मदाबाद विकासखंड में मात्र तीन जगह इतना बड़ा पंचायत भवन बन रहा है । और यह सरकार की शान बन सकती है ।

सुरतापुर खास में बनने वाली पंचायत भवन के निर्माण में निवासी गण ने सीमा ईट और सफेद बालों से जुड़ाई करने का इल्जाम लगाया है । इस कार्य का टेक्निकल जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री ,जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी ,उप जिला अधिकारी महमूदाबाद को 4 दिसंबर को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है सुरतापुर खास के सुखराम यादव, मनोज सिंह यादव ,छोटू यादव ,राकेश यादव ,सुनील यादव ,विद्या सिंह यादव ,मनोज तिवारी ,अंकेश तिवारी, अशोक कुमार ,बेचू सिंह यादव ,परमेश्वर यादव ,मनोज यादव, जीतन यादव ,जयप्रकाश सिंह यादव, गिरजा सिंह यादव के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर के साथ प्रार्थना पत्र दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?