कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लंबे समय तक बंद के बाद परिषदीय स्कूल खुला

By: Izhar
Dec 05, 2020
223


जमानीया : कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद परिषदीय स्कूल खुल गए हैं हालांकि अभी बहुत कम बच्चे ही स्कूल जा रहे हैं। वैसे भी बच्चों को उनके अभिभावकों की अनुुुुमति मिलने के बाद ही स्कूल आनेे दिया जा रहा है। आज जमानीया विकास खंण्ड अंतर्गत  हेतिमपुर गांव स्थित  कंपोजिट विद्‍यालय छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटा गया।  सर्द मौसम में स्वेटर मिलने पर बच्चे व अभिभावक काफी खुश नजर दिखे।इसके बाद अपने संबोधन में विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है ।कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अब अपने को कमजोर नहीं समझें। उनके लिए सरकार द्वारा भोजन, निःशुल्क किताब कापी, पोशाक व ठंंड से बचने के लिए स्वेटर की व्यवस्था की गई है। बच्चों से अपेक्षा है कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें साथ ही अभिभावकों को चाहिए कि वे भी अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने पर ध्यान दें। इस मौके पर जमानीया एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚ बीडीओ हरीनरायन‚ प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह‚ शिवशंकर सिंह‚ ओम प्रकाश सिंह‚ अजय यादव‚ सुनिल सिंह आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?