कृषि विधेयक किसान विरोधी- संजय सिंह

By: Riyazul
Dec 01, 2020
246

जौनपुर : आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने चंदवक बाजार में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी  संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया गया यूथ विंग के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया इसी क्रम में राज्यसभा सांसद ने कहा कि कृषि विधेयक बिल यह काला कानून है, यह किसी भी प्रकार से किसानों के हित के लिए नहीं है, इसके साथ पूरी आम आदमी पार्टी पूरे देश में खड़ी है ,आज मोदी सरकार में देश के अन्य दाता हम लोगों के पालनहार इस कड़ाके की ठंड में लाठियों की बौछार पानियों की बौछार आंसू के गोले झेल रहे हैं ।

यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस लोकतंत्र में क्या लोकतांत्रिक ढंग से अपनी मांग को रखना क्या गलत है लेकिन वही भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं यह किसान नहीं गुंडा हैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल चुनी हुई सरकार कर रही है जो गलत है।

संजय सिंह बाबतपुर हवाई अड्डे से उतर कर खरिहानी आजमगढ़ में यादव समाज के सम्मेलन में उपस्थित होने जा रहे थे उनका स्वागत चंदवक पहुंच आप कार्यकर्ताओं ने किया । स्वागत में जिला अध्यक्ष राजेश अस्थाना वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, महासचिव आलोक राजभर, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष सुमंत यादव नगर ,अध्यक्ष बंटी अग्रहरि जिला प्रवक्ता अनुराग मणि त्रिपाठी,विशाल प्रजापति, मनीष यादव ,रोहित यादव ,विशाल यादव ,मोहम्मद जैदी ,केराकत विधानसभा अध्यक्ष पंकज चौहान,आर एच खान आदी उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?