जौनपुर: व्यापार मंडल कल्याण समिति का मनाया गया स्थापना दिवस

By: Riyazul
Nov 28, 2020
276

जौनपुर: जौनपुर व्यापार मंडल कल्याण समिति ने अपना स्थापना दिवस एक होटल में अध्यक्ष जावेद अजीम के द्वारा केक काटकर मनाया गया

२७ नवम्बर को कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने रात्री भोज पर की शिरकत , संगठन के द्वारा व्यापारिक हित एवं जनहित के कार्य करने का लिया गया संकल्प ।

ज्ञातव्य हो कि संस्थापक जावेद अज़ीम के जन्म दिन  २७ नवम्बर को ही व्यापार मंडल कल्याण समिति का हुआ था गठन , इसी दिन  लिया जाता है जनहित एवं समाज हित का कार्य करने का संकल्प ,नई ऊर्जा के साथ आने वाले वर्ष के लिए बनती है रूप रेखा

आखिर मे सभी आगुन्तको एवम कार्यकारिणी के सदस्यों का जावेद अज़ीम खान ने किया धन्यवाद।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?