हिंद स्पोर्ट्स क्लब इंडिया के तरफ से समस्त युवा एवं उभरते हुए खिलाड़ियों की बुलाई गई मीटिंग

By: Izhar
Nov 26, 2020
549


उसिया: गाज़ीपुर  जनपद का प्रसिद्ध मुस्लिम बाहुल्य गांव सभा उसियां मीनी फुटबॉल स्टेडियम मैं अल अंसार हिंद स्पोर्ट्स क्लब इंडिया के तरफ से समस्त युवा एवं उभरते हुए खिलाड़ियों की एक मीटिंग बुलाई गईl इस अवसर पर समस्त खिलाड़ियों को शपथ दिलाया गया कि अपने पुराने खोए हुए गरिमा और शान को पुनः प्राप्त करना हैl इसके लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे साथी शिक्षा और खेल पर विशेष ध्यान देते हुए समाज को अपराधिक गतिविधियों एवं असामाजिक गतिविधियों से मुक्त करेंगेl

खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला साथी उभरते हुए खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिला और अब सभी बच्चे अपने शिक्षा और स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान देने की प्रतिज्ञा लियाl इस अवसर पर विशेष करके पूर्व बीएसएफ कमांडेंट रफी खान ,नेता तबरेज खान, नेता हिसामुद्दीन खान. इब्राहिम खान .असगर अंसारी .औरंगजेब अंसारी और फुटबॉल कोच के हैदर अली खान के साथ बहुत से खिलाड़ी जिस में फुटबॉल, कबड्डी खो-खो , बॉक्सिंग आदि के खिलाड़ी मौजूद थेl

स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जो कमी है उसको भी समस्त नेताओं ने दूर करने की अपने तरफ से प्रयास करने का आश्वासन दिया lयहां पर यह उल्लेखनीय है की इस क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ियों की पैदा होने की अपार संभावनाएं हैं lयदि उभरते हुए बच्चों को विशेषकर 14 साल से 16 साल के बच्चों को स्टेडियम में थोड़ी बहुत सुविधाएं विशेषकर फिजिकल इक्विपमेंट्स एवं किड्स दे दिया जाए तो यहां के खिलाड़ी इस क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं l

इस अवसर पर अल अंसार हिंदी स्पोर्ट्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.डब्ल्यू.अंसारी ने तमाम खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि बच्चों को हर तरह की सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहेंगे और तमाम खिलाड़ियों को आश्वासन दिया की समस्त खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी l


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?