जौनपुर: कोरोना काल मे पैरोल पर छूटे कैदी जल्दी हाजिर हो वरना घोषित होंगे फरार-जेल अधीक्षक

By: Riyazul
Nov 24, 2020
309

जौनपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला कारागार से पेरोल पर छूटे ४० कैदियों में से अब तक मात्र छह ने ही अपना दाखिला कराया है, शेष ३४ के दाखिले का सोमवार को अंतिम दिन था। प्रदेश सरकार ने तीन चरणों में दिए गए २४ सप्ताह के पेरोल को अब आगे न बढ़ाने का फैसला लिया है। मंगलवार को जेल प्रशासन को शासन को इसकी रिपोर्ट भेजनी है। हाजिर न होने वाले कैदियों के विरुद्ध इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

उच्चतम न्यायालय की सलाह पर प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला कारागार से ऐसे ४० कैदियों को पहली बार तीन अप्रैल को आठ सप्ताह के पेरोल पर रिहा किया गया था जिन्हें दोष सिद्ध होने पर अदालत ने सात साल तक की सजा दे रखी है। यह अवधि समाप्त होने से पूर्व ही जून माह में दूसरी बार और फिर सितंबर में तीसरी बार आठ सप्ताह के लिए पेरोल अवधि बढ़ा दी थी। सरकार ने अब इसे आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया है। सोमवार तक बाकी सजा काटने के लिए इन्हें जेल में दाखिला कराने का अंतिम दिन है। सोमवार तक इनमें से छह जेल में दाखिल हो चुके हैं।

"जेल अधीक्षक"

प्रमुख सचिव व महानिरीक्षक (कारागार) का इससे संबंधित आदेश प्राप्त हो गया है। शेष 34 कैदियों को सोमवार तक जेल में हाजिर हो जाने की सूचना भेज दी गई है। यदि वे इसका पालन नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। शासन को मंगलवार तक रिपोर्ट प्रेषित की जानी थी अभी तक मात्र ६ कैदी ही जेल में आए हैं।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?