एक्ट्रेस भारती सिंह और हर्ष को बड़ा झटका, दोनों को १४ दिन की न्यायिक हिरासत

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 22, 2020
396


मुंबई: ड्रग्स केस में एनसीबी(NCB) द्वारा गिरफ्तार किए गए कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को आज किला कोर्ट में पेश किया गया. किला कोर्ट ने भारती सिंह और हर्ष दोनों को १४ दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया है. एनसीबी ने कोर्ट से दोनों की रिमांड मांगी थी. हालांकि दोनों कॉमेडियन ने जमानत अर्जी दाखिल कर दी है. इस पर अब कल सोमवार सुनवाई होगी. भारती और हर्ष के साथ दो ड्रग पेडलर्स को भी कोर्ट में पेश किया गया था. इन ड्रग पेडलर्स को पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने प्रतिबंधित ड्रग मारिजुआना के कथित इस्तेमाल और उसे रखने के आरोप में कॉमेडियन हर्ष लिम्बाचिया को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया था. हर्ष की गिरफ्तारी से एक दिन पहले उनकी पत्नी और कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को देर रात इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने यह कार्रवाई छापेमारी के दौरान जब्त किए गए लगभग 86.50 ग्राम मारिजुआना को लेकर की थी. दोनों ने ड्रग्स लेने की बात भी स्वीकार की है. इसके बाद आज सुबह दोनों कॉमेडियन को किला कोर्ट में पेश किया गया.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?