जौनपुर : स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

By: Riyazul
Nov 20, 2020
388

जौनपुर : रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिये जिले के सिटी व जंक्शन रेलवे स्टेशन पर निर्भया फंड से ८० सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 

प्रथम चरण में दोनों स्टेशनों पर ४० कैमरों को लगाए जाने की तैयारी की गई है। इन कैमरों को प्लेटफार्म के अलावा सर्कुलेटिग एरिया में लगाया जाएगा। इनकी मानीटरिग आरपीएफ थाने में बने कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके साथ ही इन्हें मुख्यालय से भी जोड़ा जाएगा।

कैमरे लगाए जाने की तैयारी काफी समय से की जा रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की वजह से भी यह कार्य प्रभावित था। भंडारी स्टेशन पर दो चरणों में कैमरे लगेंगे। पहले चरण में पांचों प्लेटफार्म के अलावा सर्कुलेटिग एरिया को कवर किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में २० और कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे। सामान्य दिनों में जंक्शन से रोजाना २० से २५ ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। यात्रियों से भरे रहने वाले इस स्टेशन पर लाकडाउन के पूर्व कई शातिर नशीले पाउडर व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं। ऐसे में कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ना भी आसान हो जाएगा। इसी तरह सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में अलग-अलग स्थानों पर ४० कैमरे लगाए जाएंगे। यहां कुल तीन प्लेटफार्म हैं। यहां से श्रमजीवी व महामना एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेनों का संचालन होने की वजह से इसे काफी अहम स्टेशन माना जाता है।

\"स्टेशन परिसर में चारों तरफ वायर बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। कैमरे काफी समय पहले लगने थे, लेकिन लाकडाउन की वजह से कार्य प्रभावित हुआ। जल्द ही कैमरों को चिन्हित स्थानों पर लगवाने की तैयारी है\"-शैलेष कुमार, आरपीएफ प्रभारी, जौनपुर जंक्शन।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?