जौनपुर: कोविड-19 की वैक्सिंग के लिए आंकड़े उपलब्ध नहीं करा रहे हैं निजी चिकित्सालय

By: Riyazul
Nov 20, 2020
257

जौनपुर: कोविड-१९ की वैक्सिंग के लिए आंकड़े उपलब्ध नहीं करा रहे हैं निजी चिकित्सालय  अब कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-१९ वैक्सीन लगाने की तैयारी है। 

इसके लिए सीएमओ कार्यालय से  आदेशित कर निजी चिकित्सकों से स्वास्थ्य कर्मचारियों का डाटा बेस उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन सूचना के बाद भी कई निजी चिकित्सालयों और पैथोलॉजी संचालकों ने अभी तक डाटा बेस उपलब्ध नहीं कराया है । जिसके चलते वैक्सीन पाने वालों की सूची तैयार करने में दिक्कत आ रही है।

जिले के १०५ सरकारी और २७० निजी चिकित्सालयों, क्लीनिकों से उनके यहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का डाटाबेस उपलब्ध कराने को कहा गया है। 

प्राइवेट चिकित्सकों को नोडल अधिकारी के माध्यम से सूचना दी गई थी। लेकिन अभी तक २७० में से ८० प्राइवेट चिकित्सकों ने ही डाटा उपलब्ध कराया है। १९० अस्पतालों ने आंकड़ा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया। आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराए जाने पर सीएमओ डा. राकेश कुमार ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर सभी चिकित्सालय अपने यहां तैनात कर्मचारियों का आँकड़ा उपलब्ध करा दें ताकि वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की जा सके। आँकड़ा  उपलब्ध नहीं कराने वाले चिकित्सालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-१९ से बचाव के लिए शीघ्र वैक्सीन आने की संभावना है। 

इस संबंध में वैक्सीन मैनेजर शेख अबजाद के मोबाइल नंबर 8115108255 से जानकारी कर ले सकते हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?