जौनपुर में चारों तरफ कूड़े का अंबार, सूरज को दीया दिखाने जैसा है जिला अधिकारी का फरमान

By: Riyazul
Nov 19, 2020
257

जौनपुर :  नगर पालिका क्षेत्र के आम जनता से जौनपुर के जिलाधिकारी ने यह आवान तो कर दिया है कि लोग अपने अपने घरों का कूड़ा घरों में ईकट्ठा करें और नगर पालिका द्वारा दरवाजे दरवाजे पहुंच रहे सफाई कर्मियों को अपना कुड़ा दें लेकिन वही क्षेत्र की आबादी के हिसाब से शहर का कूड़ा उठाने में नगरपालिका के कर्मचारियों का पसीना छूट जाता है,वहीं शहर में अभी कुछ ही कॉलोनी और गलियां ऐसी हैं जहां डोर टू डोर कुड़ा को उठाया जा रहा है बाकी क्षेत्र में अगर देखा जाए तो शहर के ७५ प्रतिशत ऐसी जगह है जहां पर खुले प्लाट में लोग अपने घरों के कुडो को फेंकने के लिए मजबूर हैं क्योंकि नगर पालिका के पास ना तो प्रयाप्त कंटेनर हैं और ना ही सफाई कर्मी, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि हमारे पास सफाई कर्मियों की क्षेत्र के हिसाब से बहुत कमी है हर वार्ड में हम रोज कूड़े उठाने का प्रबंधन नहीं कर पाते हैं और ना ही सफाई कर्मी हर जगह पहुंच पाता है हमने प्रशासन को पत्र लिखा है कि सफाई कर्मियों की भर्ती की जाए ताकि शहर को स्वच्छ रखने में नगर पालिका अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही से करें।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?