मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बारा गांव में हाजी अबुल खान के हाते में मेडिकल कैंप का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 18, 2020
384


By.खान अहमद जावेद

 जनपद गाजीपुर : जनपद मुख्यालय से लगभग ४६ किलोमीटर दूर शिवराई तहसील व थाना गहमर अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बारा गांव में हाजी अबुल खान के हाते में बारा गांव प्रधान राबिया तबस्सुम के प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर खान द्वारा दादा समद खान( पश्चिम) और दादा सिकंदर खान (पूरब) पूर्वजों के स्मृति में मेडिकल कैंप का आयोजन आज किया गया । जिसमें काफी संख्या में गांव और अन्य दूसरे गांव के सभी समुदाय के मर्द, औरत, बच्चे पहुंच कर अपनी आंखों की जांच कराई गई ।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर खान ने कहा कि चश्मा और ऑपरेशन का प्रबंध प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस तरह का कार्य वर्ष २०१४ से चल रहा हैl पहले हम लोग बिहार के बक्सर मैं ऑपरेशन कराया करते थेl लेकिन अब दिलदार नगर में इसकी व्यवस्था कराई गई है lदिलदारनगर तमाम मरीजों को अपनी गाड़ी से भेजा जाता है। एवं उनके नाश्ते से लेकर दोबारा यहां तक आने का प्रबंध किया जाता है। 

उन्होंने यह भी कहा यह ऑपरेशन कैंप या मेडिकल कैंप अपने दो पूर्वजों दादा समद खान और दादा सिकंदर खान के स्मृति में यह सब किया जाता है । जिनकी हम सब संतान हैं। 

उन्होंने यह भी बताया कि को भी कोविड-१९ होने के कारण यह पहला मेडिकल कैंप था ।जबकि सभी बीमारियों की जांच पड़ताल के लिए प्रत्येक वर्ष कोलकाता से ८ -१०  प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर आकर साल में दो-तीन कैंप जरूर लगाए जाते हैं यह । यह मेडिकल कैंप भी दादा शमद खान और दादा सिकंदर खान के नाम से किया जाता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?