गांव में आधार के नाम ठगी चालू

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 17, 2020
365

गाजीपुर: आधार कार्ड बनाते समय नाम और जन्म की गलती भरमार पड़ी हुई है । इधर बैंक में आधार कार्ड जोड़ने के समय नाम की गलती और जन्म में गलती के कारण काफी परेशानी हो रही है। और लोगों को पैसा नहीं मिल पा रहा है । बैंक से कहा जाता है आधार कार्ड सही कराओ वहीं दूसरी तरफ तमाम बच्चों का आधार प्रत्येक क्लास के बच्चों को जमा करना अनिवार्य हो गया है और आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत है । 

आधार कार्ड बनाने के समय ९०% गांव के लोगों का और  बच्चों की पैदाइश १जनवरी डालकर आधार कार्ड बना दिया गया है lजिसके कारण कोई भी फार्म बच्चे नहीं भर पा रहे हैं ।  अधिकारी मस्त ,नेता मस्त, जनता परेशान !! जनता की परेशानी को देख कर ठगी गांव,गांव में घूम घूम कर ३ सौ ३५० और कुछ जगहों पर ४०० लेकर आधार कार्ड बनाने व संसोधन के नाम पर लिया जा रहा है । इस संबंध में उप जिलाधिकारी  सेवराई रमेश मौर्या तथा उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद राकेश गुप्ता एवं तहसीलदार मोहम्मदाबाद में संयुक्त रुप से प्रतिनिधि से मुलाकात के समय कहा कि शासन की तरफ से गांव में घूम कर आधार कार्ड बनाने का किसी को निर्देश नहीं है । आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील हैं कि गांव में इस तरह के आधार कार्ड बनाने व घूमने वाले लोगों के लिए तत्काल थाना को सूचना देकर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?