To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
आस्थानीक पुलिस थाने की हद ने बड़े पैमाने पर नशे कारोबार के कारण होती है हत्या
मुंबई : ट्राम्बे पुलिस थाने के हद में बी सेक्टर दस बाई दस में रहने वाले वासिम खुदा बॉक्स सेख उम्र २९ साल करीब सुबह आपसी रणजी के चलते चार से पाँच लोगों ने मिलकर धार धार हथियार से करीब कई घातक हमला किया जिससे वासिम गम्भीर रूप से घायल होगया । जिसको उठाकर कर हॉस्पिटल ले गए । हॉस्पिटल में मौजूद डॉ.ने जाँच करने के बाद वासिम को मृत्यु घोसित कर दिया । पुलिस थाने के अधिकारियों हत्या का मामले दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार करके बाकीफरार आरोपियों की तलास कर रही है ।
पुलिस की लापारवाही के कारण हुई हत्या ,
मुंबई पुलिस कही न कही बदनाम होती हैकहते है कि अगर पुलिस चाहे तो घर के सामने चप्पल भी नही चोरी हो,हत्या तो बड़ी बात है ? आप को बता दे की ट्राम्बे पुलिस थाने की हद में आये दिन कोई बड़े पैमाने पर अपराध फल फूल रहा है । इस अपराध का कारण है सिर्फ नशा इस किये आये दिन हत्या मारामारी,चोरी, लड़कियों की छेड़छाड़ ,आम बात होती है। इस हत्याकांड में अगर पुलिस थाने के अधिकारी सतर्क रहते तो आज पुलिस थाने की हद में दोहरी हत्या नही होती । इस हत्या में कही न कही पुलिस थाने के अधिकारी भी जिम्मेदार है ?
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers