पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो देशी तमंचा व चार जिन्दा कारतूस नगदी सहित चार शातिर आपराधी गिरफ्तार

By: Riyazul
Nov 16, 2020
404


जौनपुर : पुलिस अधीक्षक,जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक १६ नेवम्बर २०२०  को  श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में श्री रणविजय सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  देवेन्द्र कुमार दूबे मय हमराह उ.नि . जय सिंह, उ.नि चन्दन सिंह, हेड का. जयप्रकाश दूबे, बद्रीनाथ मोर्य,विनोद कुमार सिंह,परमात्मा सिंह,राकेश कुमार चौहान,श्याम प्रकाश,अजय चौहान, के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व आपस में अपराधियों के बारे चर्चा करते हुए रामदयालगंज में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ बाहरी अपराधी जो पूर्व में इस क्षेत्र में चार पहिया वाहन से रात्रि में चोरी भी कर चुके है व इस समय रसैना मोड से इन्दरिया वाले रास्ते में स्थित ज्वेलरी वाले दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे है

इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र कुमार दूबे मय पुलिस बल के साथ तीन तरफ से घेर कर एकबारगी दबिश दी गयी तो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, कि हिकमत अमली से अपना बचाव करते हुए पुलिस बल द्वारा मौके से चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं एक नफर अभियुक्त भागने में सफल रहा, पकडे गये अभियुक्तगणों से क्रमशः जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम  छविराम बंजारा पुत्र स्व.जनक सिंह रहने वाला नगलाबलू थाना- नारखी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है । जिसके कब्जे से एक तमंचा ३१५ बोर दो कारतूस व एक खोखा कारतूस३१५  बोर व कुल नगद १७ सौ रूपये व आधार कार्ड व डीएल व एटीएम व पैन कार्ड बरामद हुआ ।

दूसरे ने अपना नाम बच्चा बंजारा पुत्र साहूकार बंजारा निवासी  रामनगर थाना- ठठिया, कन्नौज उत्तर प्रदेश का निवासी है । जिसकी जामा तलाशी से एक तमंचा ३१५  बोर व दो जिन्दा कारतूस व एक मिस कारतूस ३१५ बोर व कुल नगदी २०६० रूपये बरामद हुआ तीसरे ने अपना नाम -संतोष कुमार बंजारा पुत्र शिव सिंह बंजारा  रामनगर थाना- ठठिया, कन्नौज उत्तर प्रदेश  का रहने वाला है ।

कब्जे एक चापड़ व नगदी १५०० रूपये व एक सैमसंग एन्ड्रायड मोबाइल फोन, आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड बरामद हुआ चौथे ने अपना नाम रिंकू बंजारा पुत्र छेदीलाल बंजारा  निवासी रामनगर थाना- ठठिया, कन्नौज  जिसके कब्जे से एक चापड़ व नगदी १७ सौ - रूपये व एक आधार कार्ड बरामद हुआ तथा एक वैगनार कार जिसका नं0- CG 16CH 4510 बरामद हुई तथा गाडी से कूदकर भागे हुए अभियुक्त के बारे में पूछा गया तो उसका नाम राजू बंजारा पुत्र फूलसिंह बाजारा निवासी रामनगर थाना- ठठिया, कन्नौज के बताये

उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.३५१ /२०  धारा ३०७ /३९९ /४०२ /४११ भादवि बनाम छविराम बंजारा, बच्चा बंजारा, संतोष बंजारा, व रिंकू बंजारा, राजू बंजारा उपरोक्त के पंजीकृत किया गया । तथा मु.अ.सं- ३५२ /२० धारा ३/२५  आर्म्स एक्ट बनाम छविराम बंजारा उपरोक्त व मु.अ.सं.- ३५४/२० धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट बनाम बच्चा बंजारा उपरोक्त, मु.अ.सं- ३५४/२०धारा ४ /२५  आर्म्स एक्ट बनाम संतोष बंजारा  उपरोक्त, मु.अ.सं.-३५५ /२० धारा ४/२५  आर्म्स एक्ट बनाम रिंकू बंजारा उपरोक्त, के पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?