गांधी और मौलाना आजाद से बड़ा पाकिस्तान का विरोधी कोई नहीं था : प्रोफेसर डॉक्टर राम पुनियानी

By: Izhar
Nov 12, 2020
235

 उत्तर प्रदेश : जनपद गाजीपुर के तहसील मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम मुरकी खुर्द में अली अहमद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जन्म दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर एक वर्चुअल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर राम पुनियानी वर्चुअल के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और मौलाना अबुल कलाम आजाद से बड़ा पाकिस्तान विरोधी कोई नहीं था । इंडियन नेशनल कांग्रेस के सबसे अधिक वक्त तक अध्यक्ष पद के रहने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद थे। भारत के शिक्षा क्षेत्र में यूजीसी एवं आईआईटी की स्थापना करके भारत को आत्मनिर्भर बनाने का पहले शिक्षा मंत्री थेl यह जानकर आश्चर्य होगा उन्होंने शिक्षा किसी मदरसे या स्कूल से प्राप्त नहीं किया था। उनकी पूर्ण शिक्षा घर में हुई थी । 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध समाजसेवी कपिल देव केसरी ने कहा कि इस महान क्रांतिकारी मौलाना अबुल कलाम आजाद के बारे में भारत में काफी जानकारी नहीं है। इनके योगदान को घर घर पहुंचाने की जरूरत है । घरेलू शिक्षा के माध्यम से अरबी,फारसी,अंग्रेजी और उर्दू का ज्ञान का स्तंभ बनना पूरे देश के लोगों के लिए एक मिसाल है! आइंदा वर्ष जनपद में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस ११ नवंबर के दिन बड़े पैमाने पर मनाने के लिए एलान किया lइस अवसर पर मुख्य रूप से अदनान खान,सारा जावेद,जयप्रकाश,रामनिवास यादव,नेहा कुशवाहा ,बंदना गिरी ,अमरिंदर यादव, सलेहा प्रवीण, सना परवेज ,सबा खातून ,अंजुम आरा,रेशमा खातून,अभिमन्यु यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे । गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजदा खातून एवं संचालन निजाम रजा ने किया। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?