जौनपुर:स्कूटी समेत नहर में गिरने से युवक की मौत,

By: Riyazul
Oct 25, 2020
383

जौनपुर : केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जिले की सीमा पर स्थित जगदीश की मड़ई स्थान के पास नहर में गिरने से देवगांव थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के बैरी डीह गांव निवासी 35 वर्षीय ताहिर पशु काटने का काम करता था। जानकारी के मुताबिक वह रात को इसी काम के लिए स्कूटी से केराकत थाना क्षेत्र के मुरकी गांव आ रहा था।  जिले की सीमा पर स्थित जगदीश की मड़ई के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर स्कूटी समेत नहर में गिर गया। 

सबेरे लोगों ने नहर में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सरकी पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 सरकी चौकी इंचार्ज राजनरायन चौरसिया ने बताया कि उसके नाक से खून निकल रहा था। कान में ईयर फोन लगा था। स्कूटी बिना नंबर की थी। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?