असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

By: Riyazul
Oct 23, 2020
268

जौनपुर : कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे और असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में जनपद के अलग-अलग थानों में वांछित हैं। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता संतोष पाठक,चौकी प्रभारी सिपाह संतोष कुमार पांडेय के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि भंडारी रेलवे स्टेशन के निकट एफसीआई गोदाम के ढहे हुए खड़हर में कुछ लोग तमंचा व असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं।

मुखबिर की बात का विश्वास करके शहर कोतवाल सहयोगी जवानों के साथ देर रात छापेमारी कर अजय उर्फ रिंकू सोनी पुत्र गिरधर सोनी निवासी ताड़तला थाना कोतवाली, राजेश उर्फ मोलू गौतम पुत्र रविन्द्र गौतम निवासी चकमहमूदपुर थाना जफराबाद, राकेश उर्फ गोलू गौतम पुत्र रवीन्द्र गौतम निवासी चकमहमूदपुर थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर इनके पास से एक लोहे की भट्ïठी, लोहे की आरी, लोहा काटने की ब्लेड, पेचकश,हथौड़ा,लोहे की पाईप,आठ पीस बलिस्थ समेत अन्य उपकरण के साथ-साथ तीन अवैध देशी तमंचा, ३१५ बोर में चालू हालत, एक १२ बोर देशी तमंचा, दो अर्धनिर्मित तमंचा बरामद किया है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मडिय़ाहूं कोतवाली, जफराबाद, लाइन बाजार समेत कई थानों में पहले भी संगीन अपराधों में चालान हो चुकी है।

पकडऩे वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है। पुलिस द्वारा जनपद में इस माह की असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ का पहला मामला प्रकाश में आया है।  शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि इनके पकड़े जाने से अपराध में कमी आने की संभावना है।  पुलिस अभी भी शातिर अपराधियों की तलाश में सीआईओ के जवान लगे हुए हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?