इलेक्ट्रिक प्लक कारखाने में चाय बनाते समय लगी बड़ी आग,स्थानिको ने 20 मजदूरों की जान बचाई

By: rajaram
Oct 22, 2020
338


मुंबई : साकीनाका और घाटकोपर सिमा में स्थित गारमेंट व इलेक्ट्रिक कारखाने में चाय बनाते समय  बड़ी आग लग गयी। साकीनाका कमानी अग्नि शमन की 4दमखल की गाड़ियों ने ढाई बजे दोपहर में सूचना पाने के बाद  लगी आग में 2घंटे मस्कत के बाद साढ़े चार बजे पूर्ण रूप से काबू कर लिया है।

कारखाने में  लगभग 15 महिलाएं 3 पुरुष मजदूर काम कर रहे थे। चस्मदितो ने बताया कि दोपहर कारखाने में आग लगी तभी चाय बनाते समय एकाएक आग लग गयी ।स्थानिक लोगो की सावधानी की वजह से कारखाने से रसोई गैस का बाटला निकाला गया । कारखाने में इलेक्ट्रिक के कई टन अवैध स्टोरेज प्लाटिक के माल रखे गए थे ।

कारखाने के दूसरी तरफ गारमेंट का दफ़्ती और कपड़े के बंडल रखा गया था। कारखाने में अंतिम अंदर की तरफ छोटा किचन था ।जिसके वजह से आग1घण्टे में भयानक रूप ले लिया मौके पर मौजूद पत्रकार पवन पाठक की सही सूझ बूझ की वजह से कई कारखाने में फंसी महिला मजदूरों की जान बचाई गयी और आग को गमले की मिट्टी,रेती, फायर स्टिगुशर  घर का इस्तेमाल करके काबू किया था लेकिन आग धीरे धीरे बेकाबू हो गया । 

काजुपाडा वार्ड 164 में  आग हादसे से हजारो लोगो की जान माल संकट में पड़ गया था। वही अग्नि दमखल की गाड़ियां भी सुंदर बाग सड़क की कम चौड़ाई और अवैध पार्किंग की वजह से 800 मीटर रास्ते को तय करने 30 मिनट लग गए। मदद के लिए मौके पर अग्नि शमन दल, साकीनाका , घाटकोपर पुलिस  मौके पर पहुंचकर कारखाना मालिक पर लापरवाही बरतने व मजदूरों की जान जोखिम में डालने पर मुकदमा दर्ज करते हुए कई संगीन धाराओं के साथ गिरफ्तार करने कीआशंका है।

काजुपाड़ाअग्नि कांड में किसी की हताहत होने की खबर नही है।मौके पर स्थानिकआमदार दिलीप लांडे ,क़ुर्ला यल वार्ड के नगर सेवक हरीश भारदीर्ग़े मजूद रहे। जिसके वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?