भीम आर्मी के जहुराबाद विधानसभा अध्यक्ष दलित पर दिखाया दबंगाई

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 21, 2020
358

by : कुन्दन

गाजीपुर- कोतवाली कासिमाबाद क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ गांव में भीम आर्मी जहुराबाद विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार के सर पर चढ़ा दबंगई का नशा जहां एक तरफ भीम आर्मी दलित के संरक्षण की बात करती है वही भीम आर्मी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने ही गांव के गरीब निस्सहाय हरेंद्र कुमार व रमायन राम के जमीन पर दबंगई और गुटबाजी से गरीब दलित के घर के सामने की मिट्टी फेंक कर उनके खेत पर कब्जा करने का काम अध्यक्ष जी के द्वारा जोर शोर से करवाया गया।

भीम आर्मी अध्यक्ष की दबंगई इतनी बढ़ गई कि वह धीरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार,गरीब राम,सिकंदर राम,बब्बन राम,रविंद्र राम ,रामदरश राम,अमनदीप को लेकर अध्यक्ष ने लाठी-डंडे गुटबाजी के बल पर कब्जा करने लगे तथा वहां खड़ी हरिंदर के घर की औरतों को अध्यक्ष मनोज कुमार भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने पर उतारू हो गये वहां खड़े गांव के लोगों ने अध्यक्ष मनोज कुमार को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाएं उधर हरेंद्र का पूरा परिवार डरा सहमा है की कहीं हमारे जात का रक्षक ही भक्षक न बन जाए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?