शहीदी धरती मोहम्मदाबाद के अधिवक्ता कार्य से विरत एवं मांग पूरी ना होने पर सड़क पर उतरने की उम्मीद

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 17, 2020
253

By.खान अहमद जावेद

प गाजीपुर:उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन कितना चुस्त-दुरुस्त है !और किसके पक्ष में काम कर रही हैl अब ढकी छुपी नही है lमोहम्मदाबाद शहीदी धरती के युवा अधिवक्ता तंजीब आलम उर्फ सोनू को मोहम्दाबाद थाने में अपमानित करने के उद्देश्य से सब इंस्पेक्टर अजय यादव ने धमकी दिया और थाने पर बुलाया और थाने पर नहीं पहुंचने पर बीयर बार के प्रबंधक द्वारा तहरीर लेकर अपराध संख्या 335/२०तर्गत धारा 506 आईपीसी मुकदमा दर्ज कर दिया l इसके विरोध में सिविल बार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बार भवन में सम्मानित सदस्यों की आकस्मिक बैठक एडवोकेट भरत राय की अध्यक्षता में आहूत की गई lजिसमें बार के सम्मानित सदस्य तनजीव आलम उर्फ सोनू के विरोध मुकदमा दर्ज होने पर बार इसे घटना की निंदा करता हैl अधिवक्ता गण अपने न्यायिक कार्य से विरत रहेंगेl 

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर अजय यादव का कहना है कि वकील साहब द्वारा धमकी दिए जाने की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत है ।मुझे विवेचना करने को मिला है और कर रहा हूंl वकील साहब का कहना है कि हमारी मां सभासद है और हमारे मोहल्ले में बीयर बार की दुकान के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन था lमैंने कोई धमकी नहीं दी है lलोगों के आक्रोश को बताने का प्रयास किया थाli इस संबंध में एडवोकेट पप्पू यादव , एडवोकेट आशुतोष चौधरी ,शिवानंद यादव, राहुल कुमार, रामनिवास यादव, इंदु पांडे का कहना था पुलिस के सामने हत्याएं हो रही हैं और पुलिस खामोश होकर तमाशा देखती हैl मोहल्ले में बीयर और शराब की दुकान का विरोध करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करती हैl जो बर्दाश्त के काबिल नहीं हैl बार के प्रस्ताव पर पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की जरूरत हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?