हो रहे सेम ईट खडंजा का निर्माण :ग्राम पंचायत की खुली पोल

By: Khabre Aaj Bhi
May 24, 2018
392

महराजगंज. मिठौरा। शासन प्रशासन भले ही भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कई हथकंडे अख्तियार कर रही हो लेकिन इनकी पोल कहीं न कहीं खुल ही जाती हैं । जिसका तत्कालीन मामला विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठौरा ग्राम सभा में खड़ंजा निर्माण कार्य अत्यंत ही सेम ईट से कराया जा रहा है । बता दे कि मिठौरा ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे खड़ंजा निर्माण कार्य में अत्यंत ही तीसरे दर्जे के इटों का प्रयोग किया जा रहा है । जिससे ग्रामीणों मे काफी रोष ब्याप्त है । इस संबंध में बीडीओ एसएन मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?