बिजली विभाग की अनुमति के बिना बदला ट्रांसफॉर्मरः उसिया में नया ट्रांसफॉर्मर लगाते समय विस्फोट, 4 लोग झुलसे; एक की हालत गंभीर

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 09, 2025
367


सेवराई/गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। उसिया ग्राम सभा के मोती नगर में सड़क किनारे लगे 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

घायलों को तुरंत दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में महताब खान पुत्र दाऊद, कृष्णा राजभर पुत्र गुड्डू राजभर, महताब खान पुत्र तउवाब खान और अदनान खान पुत्र खालिद खान शामिल हैं। कृष्णा राजभर , महताब खान, अदनान खान, महताब खान की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सेवराई एसडीएम लोकेश कुमार और जमानिया क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने दिलदारनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा के साथ मौके का जायजा लिया। अधिकारियों ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। वहीं घटना के सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, मोतीनगर में पुराना ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से जला हुआ था। आज माल वाहक छोटी गाड़ी (टेंपो) से नया ट्रांसफॉर्मर लाया गया। नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद जैसे ही बिजली आपूर्ति शुरू की गई, उसमें विस्फोट हो गया। ट्रांसफॉर्मर का तेल छिटकने से वहां मौजूद लोग झुलस गए।

विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता गिरीश चंद्र ने बताया कि बिजली विभाग की अनुमति के बिना ट्रांसफॉर्मर बदला जा रहा था। संबंधित जेई के द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह भी जांच की जा रही है कि ट्रांसफॉर्मर किसने उपलब्ध कराया था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?