टाऊन हाल के मैदान में आगामी पर्व के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण अभ्यास,हर स्थिति से निपटने को पुलिस तैयार-SP CITY

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 10, 2025
96


By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : आगामी पर्व होली और रमजान जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनज़र गाजीपुर पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर 1 बजे की एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा एन्टीरॉयट इक्विपमेंट यानी दंगा निरोधक उपकरणों के साथ एक विशेष अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अराजकता को रोकना और शांति व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस ने बलवा ड्रिल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनकी तैयारी पूरी है। मामले में एसपी सिटी बताया कि हमारा मकसद है कि त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे। पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समय समय पर बलवा ड्रिल जैसे आयोजन किये जाते है। ताकि हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार रहे। इसी क्रम में सोमवार को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?