मविवादित जमीन पर कब्जे को ले कर चली लाठियां मारपीट में चार महिलायें सहित सोलह घायल,

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 12, 2020
1709


By: मो. हारून

जौनपुर : मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमुहर विशुनपुर गाव में रविवार दोपहर एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई। मारपीट में आठ महिलाएं सहित १६ लोग घायल हो गए।मारपीट की सूचना पहुची कोतवाली पुलिस घायलो को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने चार लोगो की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

 उक्त गाव में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों तरफ से जिसको जो मिला एक दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। कोई किसी बृद्ध पर लाठियां भांज रहा था तो कोई किशोरों पर। कुछ लोग बीच बचाव का प्रयास कर रहे थे किन्तु लाठियां भांज रहे लोग किसी की बात सुनने को तैयार नही थे।


 जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षो से प्रेमा देवी ५५ वर्ष, जितेंद्र कुमार ४५, गौरी शंकर ५५, धर्मेंद्र यादव २७, संतरा देवी ५२, राजेश यादव ३०, विनय यादव १५,अश्वनी यादव, हरिशंकर यादव ५३,जुलाबा देवी ५५, इन्द्रकला २५ ,सरिता यादव ३५,धर्मशीला २७,राधा देवी ३२ व ध्रुव यादव ४५ सहित सोलह लोग घायल हो गए। उधर मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच गए और मामले को शांत कराते हुए घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्रेमा देवी, जितेंद्र कुमार, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पंद्रह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही दूसरी तरफ दोनों पक्षों में एक दूसरे पर लाठियां बरसाने का वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया था जो चर्चा का विषय बना हुआ है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?