डॉ रफीक फारुकी को किया गया सम्मानित मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने नया कीर्तिमान किया स्थापित

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 11, 2020
1142

जौनपुर: मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने स्थापित किया नया कीर्तिमान डॉक्टर रफीक फारूकी व उनकी टीम ने कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिए दिन-रात प्रयास किया उसकी इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है उन्होंने इस क्रोना महाकाल में मछली शहर तहसील को इस संक्रमण से बाहर निकला इसी के उपलक्ष में उन्हें सम्मानित किया गया डॉक्टर रफीक फारूकी के इसी कारनामे ने पूरे तहसील वासियों का दिल जीत लिया और उन्होंने जो कार्य किया है उसकी चारों तरफ सराहना हो रही है डॉक्टर रफीक फारूकी मेडिकल के क्षेत्र में कई सालों से एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं आज मछली शहर नगर पंचायत ही नहीं पूरे जिले और प्रदेश में डॉ रफीक फारूकी चर्चा का विषय बने हुए हैं लोग उनके इस कार्य की सराहना कर रहे हैं

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चों पर तैनात योद्धाओं के आगे पूरा देश नतमस्तक है।इसी क्रम में जौनपुर ज़िलाधिकारी महोदय ने डॉ रफीक फारूकी को उनके उतकृष्ट योगदान पर सम्मानित किया ।डॉ रफीक फारूकी पूरी ईमानदारी एवम निष्ठा से कोरोना महामारी में अपनी पूरी सेवाएं दे रहे है । चाहे वो प्रवासी मज़दूरो की स्क्रीनिंग हो,कोविड अस्पताल में ड्यूटी तथा समय समय पर अपने लेखों द्वारा कोरोना से बचने के लिए जागरूकता तथा टेस्ट के लिए प्रेरित करना हो,डॉ रफीक साहब ने हर जगह पूरी तंमान्यता से अपनी भूमिका निभाई ।इसी कर्तव्यनिष्ठा को हमारे ओजस्वी ज़िलाधिकारी।श्री दिनेश सिंह  जी ने सम्मानित किया ।

CMO जौनपुर डॉ॰ रमेश कुमार  ने कहा कि कोरोना को हराने में जुटे योद्धा मुस्‍तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे हैं। इन्हीं के अथक प्रयासों की बदौलत कोरोना की रोकथाम की जा रही है। जिसके लिए संपूर्ण समाज इनका आभारी रहेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?