जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस पर किया जानलेवा हमला

By: Riyazul
May 23, 2018
549

जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस पर किया जानलेवा हमला जौनपुर बक्शा थाना क्षेत्र सद्दोपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बल पर भी दबंगो नें धावा बोल दिया। इस वारदात में एक दारोगा के सिर पर गम्भीर चोटे आयी है। पुलिस बल पर हमला होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी, उधर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। भारी फोर्स गांव में पहुंची तो सभी लोग फरार हो गये थे, पुलिस मौके से ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर थाने ले गयी । घायल दारोगा का बक्शा प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज चल रहा है। इस मामले में दोनो तरफ के छह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गांव के प्रधान सुभाष यादव और उनके पट्टीदार अभयराज यादव के बीच काफी दिनो से जमीनी विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर आज दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। किसी ने इसकी सूचना यूपी 100 पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहाँ स्थिति नाजुक देखते हुए यूपी 100 पुलिस टीम ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दिया। थानेदार नें मौके पर नायब दारोगा राम बालक के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजा। पुलिस मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे लोगो को पकड़कर अपने सरकारी वाहन पर बैठा रही थी इसी बीच कुछ लोग मोबाईल फोन से पूरे वारदात की विडियो बनाने लगे। दारोगा राम बालक विडियो बनाने वाले युवको को पकड़ने का प्रयास किया तो पीछे से एक युवक ने दारोगा पर ताबड़तोड़ लाठियों से प्रहार कर दिया। दारोगा पर हमला होते ही वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया कुछ पुलिस वाले भाग खड़े हुए। पुलिस टीम पर हमला होने की खबर मिलते ही बक्शा थानाध्यक्ष समेत कई थानो की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो सभी हमलावर फरार हो गये थे। मौके पर केवल ग्राम प्रधान सुभाष यादव मिले , पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाने ले गयी। इस वारदात में दरोगा के सिर में गम्भीर चोटे आयी है। उनका उपचार बक्शा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। एसपी के के चौधरी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दोनो तरफ से कुल छह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?