जौनपुर,:घर के चिराग की मौत से अधूरा रह गया शादी का सपना

By: Riyazul
Oct 05, 2020
243

जौनपुर:  मड़ियाहूं नेवढिया थाना क्षेत्र के जवंसीपुर गांव के युवक आदर्श पटेल (२८) पुत्र अखिलेश की मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। आदर्श की मीरजापुर के एक होटल में संदिग्ध परिस्थिति में रविवा र को लटकती हुई लाश मिली है। स्वजनों ने इसे हत्या बताते हुए जांच की मांग की है।

मृतक पुणे, महाराष्ट्र में वेल्डिग का कार्य करता था, जबकि उसके दो भाई अभिषेक व अमित गांव में ही रहते हैं। आदर्श ने शुक्रवार को अपने भाई से मोबाइल पर बात कर कुछ समस्या बतायी थी लेकिन घरवालों को यह नहीं बताया कि वह किसी होटल में ठहरा है। ऐसे में स्वजनों के मन में इस घटना को लेकर आशंका है। घरवाले उसके विवाह को लेकर भी तैयारी कर रहे थे, जो अरमान धरा का धरा रह गया। मृतक की मां उर्मिला देवी ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि आदर्श किन परिस्थितियों में पुणे से मीरजापुर पहुंचा, यह पता लगाया जाना जरूरी है। पड़ोसी शिवशंकर पटेल, लालजी व अनिल पटेल ने भी घटना को लेकर संदेह जाहिर किया है। देर शाम तक सभी शव का इंतजार करते रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?