जौनपुर: साइकिल सवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 04, 2020
223

By: शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर :जौनपुर जिले के मड़ियाहूं लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसैना मोड़ के पास शनिवार की रात बेकाबू बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक कपड़ा खरीदकर वापस मड़ियाहूं लौट रहे थे।

बताया जाता है कि इस हादसे में एक साइकिल सवार को भी चोट आई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद बोलेरो लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।

घटना के विषय में बताया जाता है कि मड़ियाहूं कस्बे के कजियाना मोहल्ला निवासी कामरान उर्फ सोनू(18) अपने दोस्त मिश्राना मोहल्ला निवासी अमजद(25) के साथ कपड़े की खरीदारी करने शनिवार की शाम जौनपुर गए थे। देर रात वापस लौटते समय जौनपुर-मड़ियाहूं मार्ग पर रसैना मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार भी जख्मी हो गया। आसपास के लोगों से सूचना पाकर लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साइकिल सवार को जिला अस्पताल भेज दिया।

बाइक सवार दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी ले जाया गया। उनकी जेब से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान कर सूचना परिजनों को दी गई। जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। शव देखते ही बिलख पड़े। घटना से मड़ियाहूं कस्बे में मातम पसरा हुआ है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?