समाजवादी पार्टी नेता शिवकुमार यादव ने टोलटैक्स के विरोध में गांधी जयंती 2 ऑक्टोबर को दिए जनाक्रोश पत्र

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2020
285


मुंबई : आज मुंबई व पालघर,ठाणे शहरों के हर आम नागरिकों की समस्या बन चुके दहिसर टोलनाका कार्यालय में समाजवादी पार्टी के दहिसर विधानसभा के तेज तर्रार नेता शिवकुमार यादव ने १अक्टूबर २०२० दहिसर टोलनाका टेक्स और बढ़ती ट्राफिक जाम पर शिवकुमार यादव अध्यक्ष दहिसर विधानसभा समाजवादी पार्टी के दबंग नेता ने अपने पदाधिकारियों के साथ२ ऑक्टोबर २०२०टोलनाका के प्रबंधक को निवेदन दिया निवेदन देते वक्त इन्होंने निम्न मांग अपनी मुद्दे में रखे दहिसर टोलटैक्स का बड़ा किराया वापस ले ,ट्राफिक की समस्याओं को खत्म करने के लिये उचित प्रबंध किया जाय वैश्विक कोरोना महामारी में और आर्थिक तंगी के इस हालात में टोलटैक्स बढ़ाना अमानवीय है साथ ही टोलनाका के पास कोरोना सेंटर खुलने से पतिदिन सैकड़ों एम्बुलेंस 2 से 3 घंटे जाम में फँसी रहती है कभी कभी मरीज की मौत भी हो जाती है इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों को सड़क पार करने में बहुत दिक्कत होती है पतिदिन महिला,बुजुर्ग,बच्चे एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है इसका कारण ट्राफिक जाम है और ये जाम टोलनाका के लापरवाही से होता है यहाँ के ट्राफिक कर्मचारियों को जाम खत्म करने के लिये दिनभर खड़ा रहना पड़ता है जिसके कारण वे कई बीमारियों के शिकार हो जाते है कोर्ट का आदेश है कि ज्यादा ट्राफिक जाम हो तो गाड़ियों को मुफ्त में छोड़ा जाय जिससे जाम मुफ्त हो परंतु दहिसर टोलनाका के कर्मचारी पैसे के लिये इन आदेश का पालन नही करते है सबसे मुख्य समस्या है दहिसर टोलनाका की वजह से दहिसर का पर्यावरण सबसे दूषित हो गया है आम नागरिकों को साँस और दमा के शिकार हो रहे है केतकीपाड़ा,धारखाड़ी,रावलपाड़ाकोकणीपाड़ा,घरतनपाड़ा,आनंदनगर,तरे कंपाउंड,वीर शम्भाजी नगर,मधुबन,टिम्बर ग्रीन,संगीता,सरयू,बद्रीनाथ अपार्टमेंट के रहिवासी को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है समस्याओं के समाधान के लिये हमने निम्लिखित मांग की है

1)एम्बुलेंस,मोटरसाइकिल,ऑटोरिक्शा के लिये अलग लेन हो2)टोलनाका घोडबंदर शिफ्ट किया जाय3)टोलनाका नियम के हिसाब से मुंबई के इंट्री पॉइंट पर होना चाहिए जो की एंट्री पॉइंट से लगभग 400 मीटर आगे है टोलनाका की सही स्थिति मुंबई प्रवेश द्वारपर होना चाहिए

4)ट्राफिक बढ़ने पर गाड़ियों को मुफ्त छोड़ा जाय 5)केतकीपाड़ा बस डिपो मार्ग और बाबू पेडणेकर मार्ग पर नागरिकों के लिये 2 पब्लिक ब्रिज बनाई जाए

6)टोलनाका के कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार बंद हो7)दहिसर के लोकल पब्लिक की गाड़ियों के टोलटैक्स ना लिया जाय 8)वैश्विक कोरोना महामारी में टोलटैक्स के बढ़े दाम वापस लिया जाय

शिवकुमार यादव के माँगो परटोलनाका के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हम आपकी माँगो को अपने वरिष्ठों के पास रखेंगे पदाधिकारियों में मनोरमा सिंह,ओमप्रकाश सिंह,अरुण मिश्रा,संजू पाल,प्रशांत सिंह, इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?