सांसद और विधायक एसटी ,एससी ,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक को क्रांतिकारियों की आत्मा में अपने आप को झांक कर देखें : पूर्व डीजीपी अंसारी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2020
329


By : खान अहमद जावेद 

गाजीपुर : अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द के प्रांगण में आज "1857 के महान क्रांतिकारी अमर शहीद शेख भिखारी अंसारी का बलिदान ,महात्मा गांधी का त्याग और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की इमानदारी को याद करेगा हिंदुस्तान" के नाम से उनके जन्मदिन के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन क्या गया गयाl 

इस अवसर विषय का परिचय कराते हुए जय प्रकाश प्रजापति ने कहा कि आज के बच्चे अपने इतिहास को भूलते जा रहे हैंl इसी उद्देश्य से इस विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया हैlइतिहास के जानकार आमिरउल्ला सिद्दीकी ने कहा कि इन महान क्रांतिकारियों ने पूरे विश्व को अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से जो ज्योति जलाया थाl उस ज्योति में कमी आती जा रही है जो चिंता का विषय है इसका मुख्य कारण यह है। समाज मैं नैतिकता का पतन काफी बढ़ गया है अमर शहीद शेख भिखारी अंसारी का बलिदान,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का त्याग और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की इमानदारी की दीप को बुझने नहीं देना है ।


इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूर्व डी जीपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने कहा कि अमर शहीद शेख भिखारी,महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाने से पहले हमें उनके योगदान के बारे में लोगों को बताने की जरूरत है। इन लोगों ने भारत के लिए जो सपना देखा थाl वह अब टूटता होगा नजर आ रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में भारत के उन तमाम एसटी, एससी,ओबीसी और अल्पसंख्यक के सांसद और विधायकों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह इनके समुदाय के ऊपर अत्याचार और जुल्म हो रहा है। अमर शहीद शेख बिहारी , महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रेरणा को लेकर अपनी आत्मा से पूछने की जरूरत है lउन्होंने यह भी कहा महात्मा गांधी ने हमेशा सत्य और अहिंसा की बात की है। और पूरी दुनिया को एक संदेश दिया है lउसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री ने अपने पद की गरिमा रखते हुए जब वह रेलवे मिनिस्टर थे । उनके जमाने में रेल एक्सीडेंट होने के बाद इस्तीफा दे दिया था। अमर शहीद शेख बिहारी की बहादुरी की वजह से जनवरी 18 57 में अंग्रेजी फौज के कमांडर मैकडोनाल्ड ने पिठोरिया गांव में परगनैत के जमीदार को चांदी के चंद टुकड़ों का लालच देकर गद्दारी के लिए तैयार कर लिया और अपने यहां बुला कर गिरफ्तार करा दिया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नुरुल हक खान,अबू बकर खान, रुखसार खातून नाजिम रजा सारा जावेद संध्या खरवार ,महिमा प्रजापति,विनोद कुमार, योगेंद्र कुमार, पूनम यादव अदनान रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे lविचार गोष्ठी की अध्यक्षता कपिल देव केसरी,संचालन जयप्रकाश एवं धन्यवाद स्कूल की प्रधानाचार्य राजदा खातून ने किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?