यूपी के हाथरस की घटना एक अमानवीय कृत्य, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार - शिवप्रसाद

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 02, 2020
339

उत्तरप्रदेश में बढ़ते रेप व हत्याओं से सहमे लोग,कानून -व्यवस्था की स्थिति दयनीय ,मीडिया के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा ज्यादती व धक्का मुक्की करना दुर्भाग्यपूर्ण

by :शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में विगत दिनों हुई गैंगरेप की घटना अत्यंत निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा किया जाय कम है।आज उत्तरप्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते लोगों की सुरक्षा और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे है। 

जिसके प्रति प्रदेश की योगी सरकार बेखबर है। हालात यह है कि अपराधी इस समय बेलगाम होकर आये दिन विभिन्न वारदातों को अंजाम दे रहे है।जिसका उदाहरण आये दिन मीडिया चैनलों व अखबारों में देखने व पढ़ने को मिल रहा है।उक्त बातें उत्तरप्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी के पूर्व वाराणसी मंडल महासचिव व युवासमाजसेवी शिवप्रसाद अग्रहरि ने सिकरारा क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में प्रेस से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने हाथरस में हुए युवती के साथ गैंगरेप की घटना पर खेद जताते हुए कहा कि यह घटना दुराचार के साथ साथ एक अमानवीय कृत्य भी है।

जिसे देश व समाज कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकता। खुलेआम आज मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाई जा रही और कानून के रखवाले खामोश बने रहते है। हाथरस में प्रशासन द्वारा आनन फानन में बिना परिवार वाले की मर्जी के बगैर रात के अंधेरे में मृतका का अंतिम संस्कार कर देना भी अपने आप में सवाल खड़ा करता है। दुर्भाग्य तो इस बात का है कि चुनाव में नारी सशक्तिकरण की बात करने वाले राजनीति के जानकार आज ऐसे घटनाओं को सियासत का रूप देने का कार्य कर रहे है। सबसे बड़ी बात है कि आज लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ भी सरकार व प्रशासन द्वारा तथ्यों को उजागर करने व सवाल पूछने पर बदसलूकी किया जा रहा है।जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

सरकारें चाहे किसी की भी हो, घटनाओं का परदाफाश करना भी उसका परम कर्तव्य बनता है। श्री अग्रहरि ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए संविधान व कानून का सम्मान करना अत्यंत आवश्यक होना चाहिए साथ ही संविधान द्वारा प्रदत्त लोगों के अधिकारों की रक्षा सुरक्षा हो सके इस बात को स्थानीय सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए। हाथरस घटना पर सरकार को मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?