कैबिनेट मंत्री नंदी गुप्ता के कोरोना होने पर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु व्यापारियों व समर्थकों ने किया पूजा अर्चना

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 28, 2020
313


By : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर। उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी को विगत दिनों कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने पर डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दिया है। हालांकि अपने स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने आप को खुद होम आइसोलेशन में कर लिया है। जहाँ उनका समय समय पर डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।

इधर उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर अख़बारों व मीडिया न्यूज़ चैनलों पर आने के बाद समर्थकों व शुभचिंतकों में बेचैनी बढ़ गई है, और कही-कही मंत्री नदी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु पूजा अर्चना भी कर रहे हैं। इसी क्रम में व्यापारी नेता दीपक गुप्ता के नेतृत्व में जौनपुर के दर्जनों व्यापारियों व शुभचिंतकों ने सिकरारा क्षेत्र के तोफापुर स्थित महाकालेश्वर धाम पर सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना कर यूपी सरकार में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना किया गया।इस मौके पर दीपक गुप्ता ने कहा कि नंदी जी व्यापारियों के हित की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहते हैं व सुख दुख पड़ने पर हमेशा उनका आये दिन सहयोग व मदद करते रहते है।

आज वे हम लोगों के बीच मे अस्वस्थ्य गए है।ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शीघ्र कोरोना को मात देकर जल्द ही हमारे बीच आएंगे। इस दौरान ओमप्रकाश जायसवाल, राजेश गुप्ता,संतोष मिश्रा,राजकुमार साहू,सुमित अग्रहरि,डॉ अवधेश कुमार चौरसिया,दीपक पटेल,नरेंद्र तिवारी,उत्तम सेठ,सोनू,सुजीत अग्रहरि,मनीष जायसवाल, श्री प्रकाश गुप्ता आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?