ब्लड डोनेट ग्रुप (अल फ़लाह फ्रंट)ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

By: Riyazul
Sep 28, 2020
314

जौनपुर :  सितंबर ब्लड डोनेट ग्रुप (अल फ़लाह फ्रण्ट )जौनपुर यूनिट ने आज २८ सितंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर एक प्रोग्राम के आयोजन के बाद ज़िला अस्पताल (जौनपुर) में मरीज़ों के बीच फल वितरित किया गया।कस अवसर पर ब्लड डोनेट ग्रुप (अल फ़लाह फ्रण्ट) के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम मुहम्मद (स.अ.व.) के बताये हुये रास्ते पर चलते हुये यह सेवा कर रहे हैं।हमने अब तक ९६ रोगियों को मुफ़्त में ब्लड दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?