जौनपुर:आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न

By: Riyazul
Sep 27, 2020
281



जौनपुर : केराक़त आम आदमी पार्टी यूथ विंग केराकत विधानसभा की बैठक धनरा देवी इण्टर कालेज नरहन, केराकत जौनपुर में यूथ विंग के जिला अध्यक्ष सुमंत यादव  के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मिश्र और विशिष्ट अतिथि पंचायत चुनाव प्रभारी सोम कुमार वर्मा उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर केराकत के सैकड़ों युवा विवेक यादव के नेतृत्व में पार्टी से जुड़कर सदस्यता ली। केराकत विधानसभा यूथ विंग के गठन का प्रस्ताव बनाया गया। जिसमें केराकत डोभी डोभी और मुफ्तीगंज ब्लॉक के युवाओं को स्थान दिया गया। इस अवसर पर नौजवानों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जाति विशेष की सरकार चल रही है। उत्तर प्रदेश की जनता अब २८ करोड़ जनता की सरकार चाहती है ।

उत्तर प्रदेश का नौजवान किसान परेशान है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है और वह उत्तर प्रदेश में इस बार जाति पर वोट ना करके ,अच्छे अस्पताल ,अच्छे स्कूल ,अच्छी कानून व्यवस्था ,मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और आवश्यक वस्तुओं के होम डिलीवरी की व्यवस्था को वोट करने के लिए कमर कस चुका है। पंचायत चुनाव प्रभारी सोम कुमार वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में केजरीवाल मॉडल पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

यूथ विंग के जिला अध्यक्ष सुमंत यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नौजवान जिस तरफ चलता है उत्तर प्रदेश की राजनीति भी उसी तरफ करवट लेती है और उत्तर प्रदेश का नौजवान आम आदमी पार्टी को आशा भरी निगाहों से देख रहा है उत्तर प्रदेश का नौजवान इस कोरोना काल में ऑक्सीमीटर जांच अभियान चलाकर जन जन तक पहुंचने का कार्य कर रहा है। मैं जौनपुर के कार्यकर्ताओं को और नौजवानों को बधाई देना चाहता हूं कि वह पिछले १५ दिनों से जौनपुर की सभी नौ विधानसभाओं में घर घर जाकर अब तक ५० हजार से ज्यादा लोगों की ८० मीटर से जांच कर चुके हैं हर विधानसभाओं में प्रत्येक ब्लॉक में हमारे ८०  मित्र बनाए जा रहे हैं जो लोगों की सेवा कर रहे हैं जनता देख रही है और मान रही है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने किस तरह से कोरोना से लड़ने में सफलता अर्जित की है इसीलिए हम कोरोना संकट से उबरने के लिए दिल्ली मॉडल को भारत के कोने-कोने तक 11 घर तक ले जाने का कार्य कर रहे हैं। यूथ विंग से जुड़ने वालों में विवेक यादव, अनिल यादव, शिवम सोनकर,आदि प्रमुख रूप से रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?