To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
BY.खान अहमद जावेद
गाजीपुर : भारत सरकार के द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा हैl जिस के क्रम में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है। इसी के क्रम में शनिवार को पोषण माह के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 17 परियोजनाओं में परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में 4,127 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष 3993 केंद्रों पर गर्भवती को पोषण युक्त आहार भेंट स्वरूप देकर गोदभराई की गई ।
इस दौरान कोविड-19 में अनुपालन करते हुए सामाजिक दूरी का पालन और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए समुदाय के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोद भराई के साथ ही इस कार्यक्रम में आए हुए महिलाओं और किशोरियों को आयरन की गोली, हरी साग सब्जी और फल के उपयोग के बारे में बताया गया। इस दौरान1अक्टूबर से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग अभियान को लेकर स्वच्छता और संचारी रोगों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई ।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अरुण दुबे ने बताया कि जनपद में गोद भराई के माध्यम से लोगों को परंपरा और संस्कृति से जोड़ा जा रहा है ताकि स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके। और मां को अपने गर्भ में पल रहे बच्चे का संपूर्ण ख्याल रख सके। इसलिए नियमित तरह तरह के खाने पर विशेष ध्यान रखना अतिआवश्यक है ।
जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद मे चलाए जा रहे विभागीय कार्यक्रम में इस कार्यक्रम का विशेष योगदान है। क्योंकि इसके माध्यम से ही परिवार के अन्य लोगो को पता चलता है कि गर्भवती को किस - किस प्रकार से सहयोग किया जा सकता है। साथ ही उतना ही स्वच्छता भी अति आवश्यक है । तभी जनपद को सुपोषित किया जा सकता है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers