गरीब पिता अपनी मृत बच्ची के शव को घर पहुंचाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से लगाता रहा गुहार

By: Riyazul
Sep 25, 2020
261

अपनी मृत बच्ची के शव को घर तक पहुंचाने में नहीं मिली जिला चिकित्सालय से लाचार पिता को शव वाहन


गरीब पिता अपनी मृत बच्ची के शव को लेकर घंटों चिकित्सालय में मदद के लिए भटकता दुहाई देता रहा,

जौनपुर - शहीद उमां नाथ सिंह जिला चिकित्सालय में एक गरीब पिता अपनी 15 वर्षीय बच्ची मीना को सांप काटने पर चिकित्सालय लेकर आज शाम को आया था जिसकी हालता बेहद नाजूक थी।

मीना 15 वर्षीय पुत्री रमाकांत गौतम निवासी भोज का पूरा जंघई जौनपुर अपनी बच्ची को बचाने के जतन से बड़ी उम्मीद से जिला चिकित्सालय ले आया पर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था चिकित्सालय के डाक्टर ने बहुत प्रयास के बाद भी गरीब पिता की पुत्री को नहीं बचा सकें।

एक गरीब पिता की पुत्री की मृत्यु हो जाने के बाद अपनी मृत बच्ची के शव को अपने घर तक ले जाने के लिए चिकित्सालय के डाक्टर से विनती करने लगा कि मेरी मृत बच्ची के शव को घर पहुंचाने में मेरी मदद करें, आपातकालीन सेवा में तैनात लोगों ने लाचार पिता को अपनी बच्ची के शव को घर ले जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा के पास भेजा।

लाचार पिता अपनी मृत बच्ची के शव को घर तक ले जाने में असमर्थता जहीर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से विनती करने लगा लेकिन गरीब पिता की गरीबी का मजाक बनाते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मृत बच्ची के पिता से कहा कि मेरे पास शव वाहन तो है किन्तु उसमें तेल नहीं है यदि तुम अपने पैसे से शव वाहन में तेल भरवा दो तो वाहन जा सकती है क्योंकि सरकार तेल का पैसा नहीं दे रही हैं

यह है सरकारी चिकित्सालय की व्यवस्था जहाँ खुद एक मृत बच्ची के पिता से उसके शव को घर पहुंचाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शव वाहन के लिए तेल का पैसा मांग रहे हैं सरकार उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनवाने में ना जाने कितने करोड़ खर्च करने का ऐलान कर रही है वही जनपद जौनपुर के जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एक मृत बच्ची के शव को उसके घर पहुंचाने के लिए गरीब पिता से शव वाहन में तेल न होने की बात कह कर तेल का पैसा मांगने की बात बोल रहे हैं और तो और सरकार तेल का पैसा नहीं दे रही हैं का हवाला भी दे रहे हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?