1942 में 8 शहीद हुए नौजवानों के गांव को सभी सरकार ने ठगा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2020
254


 गाजीपुर  : सन १९४२ में जनपद गाजीपुर तहसील मोहम्मदाबाद के गांव शेरपुर के ८ नौजवान डॉक्टर शिवपूजन राय के नेतृत्व में ऋशेश्वर राय ,वंश नारायण राय ,नारायण राय , राम बदन उपाध्याय, वशिष्ट राय,राजा राय ,वंश नारायण राय १८ अगस्त १९ ४२ को मोहम्मदाबाद तहसील पर तिरंगा झंडा लहराते हुए शहीद हो गएl इसे कहते हैं देश प्रेमी और इसकी चर्चा बरतानिया सरकार तक हुईl अंग्रेजों ने खूब जुल्म ढाएl 

हालत यह हुआ अंग्रेजों द्वारा शेरपुर गांव के तालुका ८ गांव को नीलाम कर दिया गया गांव के पास पैसा नहीं था डीएफ़ग्ययतलेकिन गांव के ही महातिम राय पुत्र ज्ञानचंद राय न २२ हजार रुपया जमा करके गांव की जमीन को छुड़ाया था । 

उस समय अंग्रेजों के जुल्म से बचाने के लिए क्षेत्र का मुस्लिम बाहुल्य गांव पखनपुरा के लोगों ने खूब सहायता की थी । देशभक्ति के नाम पर बनने वाली सरकार को इस देश प्रेमी गांव को विकास करके प्रसिद्ध करना चाहिए थाl लेकिन सभी सरकारों ने ठगा तहसील मुख्यालय पर बनी पार्क के स्तंभ पर देखिए कैसे पेड़ जमा हुआ है। एक तरफ सिलावट लगा हुआ है तीन तरफ शीला पर खाली पड़ा है। अष्ट शहीद भवन की मरम्मत नहीं होने के कारण ऐतिहासिक भवन कभी भी गिर शक्ति है। राष्ट्रीय मार्ग गाजीपुर भरौली ३१ मुख्य मार्ग से शाहनिंदा पुलिस चौकी और कुंडेश्वर से इस गांव पर जाने के लिए माल तो जरूर है। लेकिन दोनों रास्तों की खराब हालत देखकर अष्ट शहीद अपने भाग पर आंसू बहाते होंगे । इस गांव में तमाम आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए थी लेकिन इस गांव को ठगने का काम सभी ने किया l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?