To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ग़ाज़ीपुर : दिलदारनगर बाजार स्थित समाजवादी पार्टी का अतिआवश्यक बैठक शनिवार को मरहुम मकबूल खाँ के हाते में विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी की दाढ़ी बढ़ रही है उसी प्रकार बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। दाढ़ी नही रोजगार बढ़ाने की आज जरूरत है। तहसील व थाना दलालों का अड्डा बन गया है जहाँ सिर्फ पैसे की बोलबाला है। आज किसान यूरिया के लिए परेशान है लेकिन सरकार रिया को लेकर परेशान है।
यह सरकार जनहित के मुद्दे को छोड़कर पूजीपतियों के पूजी बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। युवाओं को बेरोजगार करने के लिए सरकार रेलवे, बिजली विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों को निजी हाथों में सौपने का घिनौना कार्य कर रही है जिसे समाजवादी बर्दास्त नही करेगे। उन्होने सभी कार्यकर्त्ताओं सें आह्वान किया कि इस जुल्मी सरकार को सबक सिखाने की आवश्यक्ता है।
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के पुत्र व युवा सपा नेता रितेश सिंह ने कहा कि देश आज विषम परिस्थितियो से गुजर रहा है। युवा बढ़ती बेरोजगारी से परेशान है तो किसान हताश व उदास है। देश को अच्छे दिन देने का वादा करने वाली सरकार सभी के साथ छलावा कर रही है। कोरोना संक्रमण काल को भ्रष्टाचार का अवसर बनाकर जमकर लूट पाट किया जा रहा है। सरकारी नौकरी को संविदा का पद बनाकर युवाओं के सपनों को समाप्त करने की बड़ी साजिश हो रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को पुलिस के बल पर दबाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसी जुल्मी सरकार को उखाड़ फेकने की आवश्यक्ता है। बैठक में प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से क्षुब्ध होकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आगामी २१ सितम्बर को तहसील मुख्यालय पर राज्यपाल को २२ सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को देने की रणनीति पर चर्चा हुई।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers