जौनपुर और प्रयागराज होते हुए नई दिल्ली के लिए मिली नई ट्रेन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 18, 2020
318

by ;मो, हारून 

जौनपुर और प्रयागराज होते हुए नई दिल्ली के लिए मिली नई ट्रेन,  काशी क्षेत्र के कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट  रेलवे बोर्ड लखनऊ जोन के सलाहकार सदस्य रेल मंत्री का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, कि यह रेलवे द्वारा दिया गया जौनपुर के जनमानस का सम्मान है। २१ सितंबर से इस ट्रेन का परिचालन हो रहा है

यह ट्रेन बलिया से मंगलवार बृहस्पतिवार व शनिवार को २:१० बजे दिन में चलकर ३:१० पर गाजीपुर ४.१०पर जौनपुर जंक्शन से प्रयागराज होते हुए सुबह ६:२५ पर दिल्ली पहुंचेगी।  दिल्ली से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सायं ६:२५ पर चलकर सुबह ८ बजे जौनपुर जंक्शन पहुचेगी 9:10 बजे दिन गाजीपुर होते हुए १० :१० बजे बलिया पहुंचेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?