समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद का निधन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 18, 2020
388

By : मो, हारून

 जौनपुर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद का आज उनके आवास पर अचानक निधन हो गया। समाचार मिलते ही जौनपुर वासीयों मेंशोक  संवेदना प्रकट करने वालों का  उनके मीरमस्त आवास पर लगा रहा ताता गौरतलब है कि पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों व मरकज़ीसीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष थे।उनके निधन से समाज के सभी वर्गों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट किया है।ज़नाब हाजी अफजल खान की मिट्टी कल सुबह 09 बजे खास हौज भुदंरा शाह बाबा के पास दी जाएगी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?