हत्या के मामले में सरपतहां थाना प्रभारी समेत हल्का दरोगा व बीट आरक्षी निलम्बित

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 18, 2020
255

मो.  हारून

जौनपुर  : प्रधान की हत्या के मामले में सरपतहां थाना प्रभारी समेत हल्का दरोगा व बीट आरक्षी निलम्बित हौसला बुलन्द बदमाशो ने ग्राम प्रधान को मारी गोली ,मौके पर मौत,बदमाशों ने ग्राम प्रधान अमारी को उनके गलगला शहीद स्थिति दुकान पर मारी गोली, मौके से बदमाश हुए फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले के जांच में जुटीगई गई है 

ग्राम प्रधान अमारी की हत्या के मामले में सरपतहां थाना प्रभारी समेत हल्का दरोगा व बीट आरक्षी निलम्बित, गौरतलब हो कि बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर ग्राम प्रधान को उतारा था मौत के घाट।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?