जौनपुर: : नोवा अस्पताल के दलाल डॉक्टर और दो फार्मासिस्ट बर्खास्त

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 18, 2020
355

स्वास्थ्यकर्मियों पर जिला अस्पताल से गंभीर मरीजों को वाराणसी के निजी अस्पताल में भेजने का है आरोप

विधायक की शिकायत पर शासन ने लिया संज्ञान, जांच टीम ने आरोपी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ स्वास्थ्य महानिदेशक को लिखा पत्र

By : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : जौनपुर जिला अस्पताल से गंभीर मरीजों को वाराणसी के निजी अस्पतालों में भेजने के आरोप में गुरुवार को जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा के मेडिकल ऑफिसर समेत तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई। संविदा पर तैनात आकस्मिक चिकित्साधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया, वहीं दो फार्मासिस्टों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखा गया है। एक निजी अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से भेजने का खेल अरसे से चल रहा था। यहां से रेफर मरीजों के तीमारदारों से लाखों रुपये वसूली की जाती है। यहां तक कि मरने के बाद भी शव न देकर भुगतान के लिए दबाव बनाया जाता है। इसके एवज में कमीशन मिलता है। मरीजों के शोषण की शिकायत को विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने गंभीरता से लिया। एक माह पूर्व रात को अचानक जिला अस्पताल पहुंचकर परिसर में खड़े प्राइवेट एंबुलेंसों और मरीजों को रेफर किए जाने की स्थिति देख मौके से ही जिलाधिकारी को अवगत कराया। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। विधायक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन द्वारा दो सदस्यीय टीम जांच के लिए भेजी गई। टीम दो दिन तक चिकित्सकों व एंबुलेंस चालकों और एक प्राइवेट नर्सिंगहोम के कर्मियों से पूछताछ करने के बाद प्रथमदृष्टया तीन लोगों को उपरोक्त मामले में दोषी करार दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?