कोटे के चयन में अधिकारियों पर लगाया ग्रामीणों ने धांधली का आरोपप्र ,शासनिक अधिकारी और पुलिस के सामने जमके उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By: Riyazul
Sep 17, 2020
264


जौनपुर : सिकरारा विकासखंड क्षेत्र के चांदपुर गांव में १६ सितंबर को गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में गांव के लिए सस्ते सरकारी गल्ले की दुकान का चयन होना था सक्षम अधिकारी भी समय से पहुंचे ग्रामीणों के हो-हल्ला की सूचना पर भीलमपुर चौकी इंचार्ज भी मय फोर्स पहुंचे प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण इकट्ठे थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के सामने वहां पर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई कोटे का चयन भी आनन-फानन में कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में कुल २०२६ मत है जिसमें से मात्र १५० लोग ही वहां पहुंचे थे।

फर्जी हस्ताक्षर के बल पर सक्षम अधिकारियों ने कोटे का चयन कर रूबी सिंह नामक महिला को कोटा दे दिया ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त महिला  की सासू मां के पास पहले कोटा था जो भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद उस कोटे को निरस्त कर दिया गया था ग्रामीणों ने एक लिखित प्रार्थना पत्र देखकर जिलाधिकारी से पुन निर्वाचन कराने एवं कोरम पूरा करने तथा पूरी पारदर्शिता बरतने की मांग की है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?