मङियाहू के काजिकोट के एक मकान मे आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 16, 2020
410

by: फिरोज खान

जौनपुर : मड़ियाहूँ नगर के मोहल्ला काजीकोट में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। घरवालों के जाग जाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

बताते है कि राजकुमार जायसवाल की दुकान जायसवाल ट्रेडर्स के नाम से मुहल्ला काजीकोट में स्थित है दुकान के पीछे घर के बरामदे में जनरल स्टोर्स का सामान बड़ी मात्रा में रखे हुए थे। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने के कारण लगभग ५० हजार का सामान जलकर राख हो गया। राजकुमार ने बताया कि मेरी माताजी आंगन में सो रही थी आग की लपटों को देखकर जग गई उनके शोर मचाने पर हम लोग भी जग गए तो देखा हमारे पड़ोस के लोग जिनसे मेरा विवाद चल रहा है छत के रास्ते भाग रहे थे। घटना की सूचना तत्काल ११२ नंबर पुलिस व फायर ब्रिगेड को दिया गया। मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग को बुझाया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?