ट्रक की चपेट में आने से युवक की हालत गंभीर ,जिला अस्पताल रेफर

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 13, 2020
325

Byफिरोज खान पठान                               

जौनपुर:  बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में रविवार को दोपहर एक व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दिया।घायल व्यक्ति सड़क पर तड़पडा रहा था तभी उसी समय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मौके पर पहुचकर घायल व्यक्ति को अपने कार से बरसठी स्वास्थ्य केंद्र ले आये। स्थिति दयनीय होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर किया।

विद्यार्थी परिषद के छात्र विजय पंडित प्रभात शर्मा अश्वनी कांता रविवार को प्रयागराज से मड़ियाहूं जा रहे थे जैसे ही बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव के पास पहुचे तो एक व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दिया घायल व्यक्ति सड़क पर तड़पडा रहा था। जिसे देख विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अपने कार से लेकर बरसठी स्वास्थ्य केंद्र लाये और इलाज करवाने लगे घायल व्यक्ति के सर और पैर में गम्भीर चोट लगी थी चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घायल व्यक्ति विमलेश मिश्रा ४० वर्ष बताया गया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?