बृहस्पतिवार दिनांक 17 सितंबर को शहर में क्रोना की जांच का विशेष अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2020
291

जौनपुर : शहर जौनपुर 39 वार्ड हैं15 वार्ड् ऐसे हैं जहां पर कोरोना पाज़िटिव के केसेज मिले हैं। एक विशेष अभियान के तौर पर बृहस्पतिवार दिनांक 17 सितंबर को इन सभी 15 वार्डों में एंटीजन किट  से जांच के लिए टीम भेजी जाएगी। इन 15 वार्डों के लोगों से अपील है अनुरोध है की जिन्हें  भी खांसी जुखाम बुखार सांस लेने में दिक्कत हो वह अपनी जांच जरूर करा ले या ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये हो जिसे कोरोना हो यह लोग भी अपनी जांच अवश्य करा लें। टेस्ट कराने के लिये ना डरने की जरूरत है ,ना घबराने की जरूरत है,न संकोच करने की जरूरत है, ना शर्माने की जरूरत है,। जिससे कि ऐसे लोगों को जिन्हें कोरोना का संक्रमण है चिन्हित कर आइसोलेट किया जा सके और संक्रमण फैलने से रोका जा सके। डेरा युसुफ ,राम नगर, हुसैनाबाद, अहियापुर ,पान दरीबा, हरदी पुर, मतापुर, नईगंज, मछरहटटा, मकदूमशाह अढन, मुफ्ती मोहल्ला ,रास मंडल,मीर मस्त चाचकपुर,ढालगढ टोला आधी गाँव मे होगों जांच । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?