बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग पुलिस जाच मे जुटी

By: Sarla
May 21, 2018
466

उन्नाव के शुक्लागंज इलाके में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम में सोमवार की दोपहर भीषण आग गई. इस घटना में एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि एटीएम में रखे करीब 6 लाख रुपए जलकर राख हो गए है एटीएम के साथ में स्थित बैंक में फंसे कर्मचारियों को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका. एटीएम में आग लगने के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक, एसी हीट होने से एटीएम में आग लग गयी. एटीएम धू-धू कर जलने लगा तो इसके साथ में स्थिति बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. किसी तरह अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है. इस हादसे में किसी के जानमाल की खबर नहीं है. आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड को खबर दी गयी लेकिन उसको पहुंचने में काफी समय लग गया. बैंक से 3-4 बिल्डिंग आगे स्थिति पेट्रोल पंप में भी दहशत पैदा हो गयी. लोगों को डर था कि आग तेजी फैलनी शुरू हुई तो पंप तक पहुंच सकती है. फिलहाल, इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.


Sarla

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?